सीएम की मां और मीत हेयर ने ईदगाह पहुंच कर दी बधाई
संगरूर, 11 अप्रैल (निस)
पंजाब के मुस्लिम बहुसंख्यक शहर मालेरकोटला में आज ईद-उल-फितर का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुबह ईदगाह में हजारों मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने नमाज़ अदा की और एक दूसरे के गले मिल कर मुबारक दी।
इस उपरांत मुस्लिम भाइयों को हिंदू और सिख भाइयों ने ईद मुबारक कहा। केबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर मुख्यमंत्री भगवंत मान की मां के साथ मालेरकोटला पहुंचे। उन्होंने मुस्लिम समुदाय को ईद की बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह पिछले दिनों रोजा इफ्तारी के दौरान मालेरकोटला आये थे और यहां सभी समुदायों का आपसी सौहार्द देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई थी। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस तरह का मलेरकोटला का सपना देखा था, वह आज भी पंजाब में मौजूद है। मलेरकोटला के नबाव शेर खान का पंजाब के इतिहास में विशेष स्थान है उन्होंने छोटे शाहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को शहीद न करने की अपील (हा का नाहरा ) सुबा सरहिंद से की थी। इस तरह संगरुर शहर स्थित ईदगाह में भी ईद मनाई गई। धूरी, सुनामी, लहरगागा, मानसा, समाना, नाभा, पांतड़ा, पटियाला आदि शहरों में भी ईद मनाई गई।