For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएम कल करेंगे सिरसा में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन

08:55 AM Nov 20, 2024 IST
सीएम कल करेंगे सिरसा में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन
Advertisement

सिरसा, 19 नवंबर (हप्र)
प्रदेश के एक छोर पर बसे सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी 21 नवंबर को मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम में आ रहे हैं। सिरसा में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की नींव करीब दो साल पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुरुक्षेत्र से वर्चुअली की थी। सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले इस कॉलेज का नाम सिरसा के संत सरसाईनाथ के नाम से किये जाने की घोषणा की है। करीब 22 एकड़ भूमि में एक हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज से जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी। इसका लाभ सीमावर्ती पंजाब व राजस्थान के लोगों को भी मिलेगा। सिरसा से अग्रोहा स्थित मेडिकल कालेज की दूरी करीब 70 किलोमीटर है। वहीं, पंजाब में बठिंडा में स्थित मेडिकल कालेज की दूरी करीब 100 किलोमीटर है।
वर्तमान में सिविल अस्पताल में लंबे समय से सर्जन न होने के कारण घायलों को रैफर किया जाता है। अनेक घायलों की रास्ते में जान चली जाती है। सिरसा में मेडिकल कालेज शुरू होने के बाद घायलों को तुरंत इलाज की सुविधा मिल सकेगी।

Advertisement

22 एकड़ जमीन पर बनेगा मेडिकल कालेज

करीब एक हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला मेडिकल कालेज सिरसा बाईपास पर चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के दूसरी तरफ कृषि विश्वविद्यालय की करीब 22 एकड़ जमीन पर बनेगा। यहां 1200 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। मेडिकल कालेज में मेडिकल के छात्रों के लिए 100 सीटें होंगी। इसके साथ ही नर्सिंग कालेज भी बनेगा। प्रस्तावित मेडिकल कालेज सिरसा बाईपास पर होने के कारण समूचे जिले से सीधे तौर पर जुड़ा है। हाईवे पर होने वाले हादसों में घायल सीधे मेडिकल कालेज में पहुंच सकेंगे। हालांकि चत्तरगढ़पट्टी एरिया में रेलवे फाटक है, जिस कारण फाटक बंद होने पर समस्या आ सकती है। मेडिकल कॉलेज के निर्माण के साथ साथ सरकार को रेलवे फाटक की समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे अंडरब्रिज अथवा ओवरब्रिज का भी प्रावधान करना होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement