सीएम को गन्नौर की समस्याओं से करवाया अवगत
सोनीपत, 22 जनवरी (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे करने के उपलक्ष्य में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता आजाद सिंह नेहरा ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। साथ ही गन्नौर हलके की कई समस्याएं उनके संज्ञान में लाकर समाधान का आग्रह किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद आजाद नेहरा ने बताया कि सरकार के पहले 100 दिन रिकॉर्ड सफलता से भरपूर रहे। 24 हजार युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरी देकर शानदार शुरुआत की। इसके बाद समाज हित में अनेक कल्याणकारी योजनाओं पर काम कर सभी वर्गों का भला किया। उन्होंने बताया कि गन्नौर हलके के कई मुद्दे मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाए गए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आश्वासन दिया गया कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।