धान खरीद को लेकर अपना वादा पूरा करें सीएम : भाकियू
जगाधरी, 22 अक्तूबर (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन ने धान खरीद को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अपना वादा पूरा करने की मांग की है। यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने धान की खरीद 3100 रुपए करने का वादा किया था, लेकिन मुख्यमंत्री के इस वादे के बाद भी किसानों की धान को मंडियों में बहुत बुरी तरह लूटा जा रहा है। नमी बता कर किसान की धान 150 से 200 रुपये कम रेट में खरीदी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मिलर्स और सरकार मिलकर किसानों को लूट रहे हैं। 6 महीने की किसान की कमाई पर डाका डालना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार धान की खरीद को न देखकर सिर्फ पराली के पीछे पड़ी हुई है। सुभाष ने कहा कि किसानों के खिलाफ सरकार तुगलकी फरमान जारी कर रही है । पराली जलाने वाले किसान को 2 सीजन तक मंडी एमएसपी फसल बेचने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठी वाह- वाही लूट रही है।