For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ओबीसी वर्ग को सीएम नायब सिंह सैनी का तोहफा : संदीप घोघड़िया

07:33 AM Jun 26, 2024 IST
ओबीसी वर्ग को सीएम नायब सिंह सैनी का तोहफा   संदीप घोघड़िया
उचाना में जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से रूबरू होते संदीप घोघड़िया। -निस
Advertisement

उचाना, 25 जून (निस)
हरियाणा में ओबीसी वर्ग के कल्याण और युवाओं को सरकारी नौकरियों में बड़ा लाभ देने के लिए सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा की गई घोषणाओं का भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप घोघड़िया ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि ओबीसी समाज के हजारों युवाओं के साथ-साथ परिवारों को लाभ मिलेगा।
सीएम हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रहे हैं, इससे प्रदेश का हर वर्ग उत्साहित है। घोघड़िया ने कहा कि इस समय ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के पदों में पिछड़े वर्गों का आरक्षण 15 प्रतिशत है। अब इसे केंद्र सरकार की तर्ज पर 15 प्रतिशत से बढ़ाकर सभी पिछड़े वर्गों के लिए 27 प्रतिशत किया जाएगा। इसके अलावा नौकरियों में पिछड़ा वर्ग-ए और बी के बैगलॉग को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। भाजपा सरकार हर वर्ग का ध्यान रखते हुए काम कर रही है।
गरीब लोगों को 100-100 गज के प्लाट दिए एवं एक लाख रुपये की राशि इसके अतिरिक्त लाभार्थियों को दिए जाने का वादा किया।
मातृत्व सुख के लिए 51 हजार की राशि, कन्यादान योजना के तहत 1 लाख 10 हजार की राशि लाभार्थियों को देना सुनिश्चित किया। गांव से शहर में पढऩे के लिए जाने वाली बेटियों को 50 हजार रुपये की राशि ई-स्कूटी के लिए देने की घोषणा की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×