मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘पूरे हरियाणा में सीएम नायब सैनी को नहीं मिलेगी सेफ सीट’

08:03 AM Sep 01, 2024 IST
कैथल में शनिवार को अुनराग ढांडा के नेतृत्व में आप में शामिल होते हुए ग्रामीण। -हप्र

कैथल, 31 अगस्त (हप्र)
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने शनिवार को गांव चंदाना और सौंगल में अरविंद केजरीवाल की पांचों गारंटियों को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस बीच गांव चंदाना में 32 परिवार और सोंगल में 25 परिवार आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। अनुराग ढांडा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पांचों गारंटियों से ही कलायत क्षेत्र का भला हो सकता है। उन्होंने कहा कि कलायत क्षेत्र में कहीं भी कोई विकास कार्य नहीं दिखता है। टूटी और खस्ताहाल सड़कें ये बताती हंै कि भाजपा की पूर्व मंत्री ने कलायत के साथ बहुत भेदभाव किया है। आपका एक वोट आपकी तकदीर बदल सकता है। ढांडा ने कहा कि भाजपा ने किसानों, जवानों और पहलवानों के साथ गद्दारी करने का काम किया है। इसका बदला जनता बखूबी लेगी और इसी इंतजार में प्रदेश की जनता बैठी है। उन्होंने कहा कि युवाओं के चाहने से ही समाज में बदलाव आता है। युवा चाहेंगे तो बदलाव की बयार बहेगी। न हलके में स्कूल अच्छे हैं, न बेहतर इलाज की सुविधा है। सरकार आखें मूंद कर बैठ जाती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार पूरे हरियाणा में बढ़ रहा है। हवा में भाजपा और कांग्रेस के खोखले दावे हैं। भाजपा की शुरू से ही किसान विरोधी मानसिकता रही है। इस बार हरियाणा के किसान भाजपा का सफाया करने का काम करेंगे।

Advertisement

Advertisement