सीएम नायब सैनी मंडियों में जाकर लें किसानों की सुध : जस्सी पेटवाड़
नारनौंद, 21 अक्तूबर (निस)
विधायक जस्सी पेटवाड़ ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से अपील की है कि वो मंडियों का दौरा कर किसानों की दुर्दशा का जायजा लें। पिछले दिनों से मंडी में किसान परेशान हो रहे है। जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि मंडी में किसान भारी संकट का सामना कर रहे हैं। सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा वादा किया गया था कि चुनाव के बाद फसल की एमएसपी 31 सो प्रति क्विंटल होगी, लेकिन हकीकत में किसानों को सिर्फ 18 सौ रुपए से दो हजार तक ही मिल रहे हैं। जबकि घोषित एमएसपी 2320 है। साथ ही पेटवाड़ ने कहा कि 300 से अधिक किसानों को पराली जलाने के कारण ब्लैकलिस्ट किया गया है, जिससे वे आने वाले दो सालों तक अपनी फसल नहीं बेच सकते। इसके साथ ही सैकड़ों किसानों के चालान काटे जा रहे हैं। जबकि सरकार संसाधन उपलब्ध कराने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि नारनौंद हल्के में पराली गठे बनाने के लिए केवल तीन मशीनें हैं, जिनके जरिए एक किसान की बारी आने में डेढ़ से दो महीने का समय लग सकता है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे सिर्फ अधिकारियों की रिपोर्ट्स पर भरोसा न करें, बल्कि स्वयं धरातल पर आकर किसानों की वास्तविक स्थिति को देखें और महसूस करें। विधायक जस्सी पेटवाड़ ने सरकार पर किसानों को ‘अन्नदाता’ के बजाय ‘आतंकवादी’ की तरह व्यवहार करने का भी आरोप लगाया और कहा कि तीसरी बार सरकार बनने के घमंड में सीएम को किसानों पर अत्याचार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज किसान फसलों की सही कीमत और संसाधनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।