मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘हरियाणा दिवस पर जनता को राहत देने के नाम पर सीएम ने साधी चुप्पी’

08:24 AM Nov 03, 2024 IST

रेवाड़ी, 2 नवंबर (हप्र)
स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने शनिवार को कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले ताबड़तोड़ 126 जनसभाएं करके जनता के वोट हड़पने वाले नायब सैनी ने सीएम बनने के बाद हरियाणा दिवस पर जनता को राहत देने के नाम पर चुप्पी साध ली है। विद्रोही ने कहा कि हरियाणा दिवस के एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने अपना चेहरा चमकाने के लिए एकता दौड़ की इवेंट की। एक नवंबर हरियाणा दिवस पर जुमले उछालने, कांग्रेस को कोसने के साथ-साथ जलेबी तलने व खाने की भी नौटंकी की, लेकिन हरियाणा के स्थापना दिवस के अहम दिन भी चुनाव पूर्व किये वादों घोषणा पत्र के वादों पर मुंह से एक शब्द भी नहीं बोला। हरियाणा दिवस पर जनहित में कोई नई योजना लागू न करने से साफ संकेत मिल रहा है कि चुनावों से पूर्व भाजपा के उछाले गए वादे भविष्य में जुमले बनने वाले है।

Advertisement

Advertisement