‘सीएम छत्तीस बिरादरी को दे रहे सरकारी योजनाओं का लाभ’
जगाधरी, 19 नवंबर (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर के जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने कहा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने छत्तीस बिरादरी को साथ लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश के लगभग 2 लाख 62 हज़ार किसानों के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि जारी कर अपने किसान हितैषी होने का सीएम ने प्रमाण दिया है। कपिल ने कहा कि किसान भाइयों की बाकी बची हुई तीसरी बोनस किस्त भी जल्दी जारी होगी। गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को व्हाट्सएप के माध्यम से 40 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण करने के कार्य का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि किसानों को मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से कृषि से संबंधित सूचनाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विवादों से समाधान योजना (वीएसएसएस)-2024 का भी शुभारंभ किया। इस योजना के तहत एनहांसमेंट से संबंधित मुद्दों का समाधान होगा। यह योजना अगले 6 माह तक लागू रहेगी, जिससे लगभग 7000 से अधिक प्लॉट धारकों को लगभग 550 करोड़ रुपये की बड़ी राहत मिलने का अनुमान है।