सीएम ने 2487 युवाओं को सौंपे नियुक्ति-पत्र
संगरूर, 7 मार्च (निस)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को लड्डाकोठी में एक समारोह में 2487 युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरी का मतलब पूरे परिवार की जीवनशैली में गुणात्मक बदलाव है। भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार ने 16 मार्च 2022 को कार्यभार संभाला था और तब से युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का सिलसिला शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले भले ही नौकरियाँ भ्रष्टाचार या भाई-भतीजावाद के माध्यम से दी जाती थीं लेकिन अब वे पूरी तरह से योग्यता के आधार पर दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि अगर दो साल में करीब 43000 नौकरियां दी जा सकती हैं तो सवाल उठता है कि युवाओं की भलाई के लिए पिछले 75 साल में ऐसा क्यों नहीं किया गया।
मुख्यमंत्री ने नवनियुक्तों से अपने पद का विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग करने का आह्वान किया। मान ने कहा कि पंजाबी जन्मजात उद्यमी और नेता हैं, जिसके कारण उन्होंने दुनियाभर में अपनी योग्यता साबित की है। बृहस्पतिवार को जो नियुक्ति-पत्र दिए गए उनमें से गृह विभाग में 1750, सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास में 205, राजस्व में 39, उत्पाद में 60, स्थानीय निकाय में 421, सहयोग में चार और तकनीकी शिक्षा विभाग में आठ शामिल हैं।