For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सीएम ने गरीबों को दिया मुफ्त में बस यात्रा का तोहफा : मूलचंद शर्मा

11:37 AM Jun 08, 2024 IST
सीएम ने गरीबों को दिया मुफ्त में बस यात्रा का तोहफा   मूलचंद शर्मा
बल्लभगढ़ बस अड्डे पर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड सौंपते हुए। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 7 जून (निस)
हरियाणा के उद्योग वाणिज्य, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गरीबों को मुफ्त में बस यात्रा करने का नायाब तोहफा हैप्पी योजना के कार्ड वितरित करके दिया है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गरीबों के लिए एक और अनूठी योजना का शुभारंभ आज प्रदेश में किया गया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि गरीब हितैषी योजनाओं और परियोजनाओं के जरिये सरकार अंत्योदय परिवारों का आर्थिक उत्थान कर रही है।

मूलचंद शर्मा शुक्रवार शाम को सरकार की अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी कार्ड योजना) के तहत हरियाणा रोडवेज में लाभार्थियों को कार्ड बांट रहे थे।

Advertisement

राजा नाहर सिंह बस अड्डे पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हरियाणा सरकार उन परिवारों को हैप्पी कार्ड दे रही है जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये तक है।

इस योजना का लक्ष्य पूरे हरियाणा में 22.89 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों की आर्थिक मदद करना है।

मूलचंद शर्मा ने कहा कि हैप्पी कार्ड हरियाणा रोडवेज योजना 2024 के लिए दस्तावेज के लिए आवेदन करने के लिए, सत्यापन के लिए कुछ दस्तावेजों परिवार पहचान पत्र, अंत्योदय कार्ड, आधार कार्ड, वार्षिक आय दर्शाने वाला आय प्रमाण पत्र,

निवास की पुष्टि के लिए हरियाणा अधिवास का प्रमाण और संचार उद्देश्यों के लिए एक वैध मोबाइल नंबर की आवश्यकता है।

हैप्पी कार्ड हरियाणा रोडवेज योजना-2024 में हैप्पी कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदकों को प्रति कार्ड 50 रुपये की एक छोटी सी सरकारी फीस देनी होता है, जो वापसी योग्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि हैप्पी कार्ड हरियाणा रोडवेज योजना के तहत जिला फरीदाबाद में लगभग 3500 लोगों को कार्ड वितरित किए गए हैं।

हरियाणा रोडवेज योजना के कार्ड वितरण समारोह में एसडीएम त्रिलोकचंद, रोडवेज महाप्रबंधक लेखराज, एसीपी विनोद कुमार भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, पारस जैन,

बृजलाल शर्मा, हरप्रसाद गौड, राकेश गुर्जर, लखन बेनीवाल, योगेश शर्मा, अनुराग गर्ग, गजेंद्र वैष्णव, रवि भगत, पीएल शर्मा, सुषमा यादव, अनूप नागर, नवीन चेची, संजीव बैंसला सहित भाजपा कार्यकर्ता और हैप्पी कार्ड लाभार्थी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×