सीएम ने 133 करोड़ के कर्ज माफ कर किसानों को दी बड़ी सौगात
इन्द्री, 11 अगस्त (निस)
विधायक रामकुमार कश्यप ने संगोही, संगोहा, चुरनी जागीर, कमालपुर रोड़ान, माखू माजरा जयरामपूरा, सलारपुर व शेरपुर टापू समेत 6 गांवाें का दौरा किया और नयी अनाज मंडी में 16 अगस्त को होने वाली विजय शंखनाद रैली में पहुंचने का न्यौता दिया। विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस रैली में सीएम नायब सिंह सैनी व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली बतौर मुख्य अतिथि होंगे। रैली में मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता के हित में अनेकों कल्याणकारी योजनाओं की घोषणाएं भी करेंगे। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 133 करोड़ से अधिक के कर्ज माफ कर किसानों को एक बहुत बड़ी सौगात दी है। हरियाणा देश का ऐसा प्रथम राज्य है, जहां पर किसानों की सबसे अधिक फसलें एमएसपी पर खरीद की जाएगी।
विधायक रामकुमार कश्यप ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज गरीब से गरीब परिवारों की युवक एवं युवतियों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाएं जा रहे और अब केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां प्रदान कर रही है।