हिमकेयर योजना बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण : रत्न सिंह पाल
बीबीएन, 29 जुलाई (निस)
भाजपा के जिला अध्यक्ष रत्न सिंह पाल ने कहा है कि जिला सोलन में वर्तमान सरकार द्वारा दो सौ कार्यालय बंद करने के बाद अब हिमकेयर जैसी योजना को निजी अस्पतालों में बंद करवाना दुर्भाग्यपूर्ण और हिमाचल के गरीब आदमी के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना शुरू करने के बाद प्रदेश के जो अन्य वर्ग थे उन्हें कैशलेश इलाज सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हिमकेयर योजना को लागू किया गया था लेकिन जिस प्रकार वर्तमान सरकार ने इस योजना को निजी अस्पतालों में बंद किया, उससे साफ जाहिर है कि यह सरकार जन और कर्मचारी विरोधी है। रत्नपाल ने कहा कि जयराम सरकार के समय प्रथम जनवरी, 2019 को इस योजना को शुरू किया गया था। लोगों को इस कार्ड से इलाज करवाने में काफी सुविधा मिल रही थी। उन्होंने कहा कि यह सरकार कार्यालयों और योजनाओ को बंद करने वाली सरकार के नाम से जानी जाएगी।