For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रैली को हरी झंडी दिखाकर की स्वच्छता अभियान की शुरुआत

08:02 AM Sep 18, 2024 IST
रैली को हरी झंडी दिखाकर की स्वच्छता अभियान की शुरुआत
रिकांगपिअो में मंगलवार को आयोजित स्वच्छता रैली में भाग लेते प्रतिभागी। -हप्र
Advertisement

रामपुर बुशहर, 17 सितंबर (हप्र)
सम्पूर्ण देश सहित प्रदेश में आरंभ किए गए स्वच्छता अभियान के तहत आज जनजातीय जिला किन्नौर में आयोजित रैली को सहायक आयुक्त विजय कुमार ने रामलीला मैदान रिकांगपिओ में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण देश में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसका विषय ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिला के कल्पा, निचार एवं पूह विकास खंडों सहित पंचायत स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन बारे जागरूक किया जाएगा। इस अभियान को जिला के पुलिस, स्वास्थ्य व अन्य विभागों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर सफल बनाया जाएगा।
अभियान के तहत रामलीला मैदान से पंजाब नेशनल बैंक रिकांगपिओ तक आयोजित रैली में 17वीं वाहिनी आईटीबीपी के जवान, प्रथम वाहिनी गृह रक्षा दल, राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ के एनसीसी व एनएसएस के छात्र, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ के विद्यार्थी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ के विद्यार्थी तथा स्थानीय स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया व स्थानीय लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना.) कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, खंड विकास अधिकारी पूह अभिषेक बरवाल, डाइट के प्रधानाचार्य कुलदीप नेगी, राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ के प्रधानाचार्य डॉ. उत्तम चंद चौहान, जिला कल्याण अधिकारी बलबीर ठाकुर सहित जिला विकास अधिकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement