मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सफाई कर्मचारियों ने काम छोड़ किया प्रदर्शन

06:46 AM Apr 19, 2024 IST
कैथल में बृहस्पतिवार को प्रदर्शन करते नगरपालिका कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 18 अप्रैल (हप्र)
नगरपालिका कर्मचारी संघ की जिला कमेटी ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन के साथ हुए समझौते को लागू न करने व बार-बार की वादाखिलाफी के विरोधस्वरूप काम बंद करके धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला अयुक्त के साथ मीटिंग में सभी मांगों को जायज मानते हुऐ 24 अप्रैल तक पूरा करने का आश्वासन दिया। मीटिंग मे बनी सहमति के बाद संघ के जिला प्रधान गौरव टांक, जिला सचिव विक्की टांक ने जिला प्रशासन का धन्यवाद के साथ हड़ताल की समाप्ति की घोषणा की। उन्होंने आगे कहा कि जिले में छह ब्लॉकों में लगभग 275 कर्मचारी एक साल से डोर टू डोर के ठेके में अपना कार्य ईमानदारी से कर रहे हैं। इसके बाद भी ठेकेदार न तो समय पर वेतन देता और कम भी देता है। सप्ताहिक छुट्टी पर समझौता होने के बाद भी वेतन कटा जाता है, न तो साबुन, तेल दिया जाता और औजार भी नहीं दिये जा रहे, जिसके कारण बार-बार धरना-प्रदर्शन करना पड़ता है।आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान गौरव टांक ने की व संचालन जिला सचिव विक्की टांक ने किया। इस अवसर पर नगरपालिका कर्मचारी संघ सुमेश राणा, सुरेश नोच, पूर्व प्रधान महेन्द्र बिड़लान, पंकज गिल, सूरज सहोत्रा, अमित क्योड़क, सूरज कल्याण, सुरेंद्र कुमार, देशराज, अमित कुमार, सोनू कल्याण, रामदेव, अमित गिल, सन्नी, धर्मेन्द्र, सतीश कुमार, गोकल, सुरेश कुमार, धर्मेंद्र, सन्नी, सतीश कुमार, सरोज, बीना रानी, सोनू सीवन, गोपाल चीका, संदीप, कुमार कृष्ण कुमार राजौंद, अनमोल कलयात, राजपाल पूंडरी समेत सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement