मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सफाई कर्मचारियों ने रातोंरात चमकायीं बाजार की गलियां

10:22 AM Jun 24, 2024 IST
कुरुक्षेत्र में रात को बाजार में गलियों, नालियों की सफाई करते कर्मचारी। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 23 जून (हप्र)
शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने शनिवार देर शाम छोटा बाजार के नजदीक नाले की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को बुलाकर रोटरी क्लब चौक से मेन बाजार स्थित सीकरी चौक तक नाले की सफाई के निर्देश दिए। सफाई कर्मचारियों ने रातोंरात नाले की सफाई कर दी। निकाय मंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि कहीं पर भी सफाई के कार्य में कोताही सामने आई तो तुरंत के खिलाफ तुरन्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और दुकानदारों से बातचीत की। सफाई कर्मचारियों ने रोटरी क्लब चौक से मेन बाजार स्थित सीकरी चौक तक, चक्रवर्ती मोहल्ले के नाले-नालियों, शास्त्री नगर बिरला मंदिर के पास, पिपली के नजदीक नालियों की सफाई की, शहर के अन्दर नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था व सीवरेज के कार्यों को ठीक किया।
नगर परिषद के ईओ अभय यादव ने बताया कि नगर परिषद पिछले कई दिनों से सफाई कर रही है। झांसा रोड बीबीएमबी ऑफिस तक नालों की सफाई की जा चुकी है। मानसून से पहले सभी नाले व नालियों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर नगर परिषद के ईओ अभय यादव, एमई संदीप शर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

Advertisement

Advertisement