For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने दिया डीईओ कार्यालय पर धरना

12:40 PM Sep 02, 2021 IST
चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने दिया डीईओ कार्यालय पर धरना
Advertisement

अम्बाला शहर, 1 सितंबर (हप्र)

Advertisement

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने आज नज्गल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर धरना दिया और एक शिकायत अधिकारी को सौंपी। यूनियन ने प्रिंसिपल के व्यवहार को तानाशाहीपूर्ण बताया है। आज एसकेएस से संबंधित हरियाणा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान पवन कुमार की अध्यचता में डीईओ आफिस पर धरना दिया गया। इस अवसरर पर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राम गोपाल विशेष रूप से मौजूद रहे।

यूनियन ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी शिकायत में आरोप लगाया कि प्रिंसिपल द्वारा पार्ट टाइम शीपर व एजुसेट चौकीदार को तंग किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल एजुसेट चौकीदार से 5 बजे तक स्कूल में मौजूद रहने को कहती हैं। यूनियन का दावा है कि सरकार द्वारा ऐसे कोई आदेश नहीं हैं कि एजुसेट चौकीदार को 5 बजे तक स्कूल में मौजूद रहना होगा। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो यूनियन डीईओ कार्यालय पर धरना देने को मजबूर होगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement