खेतों की जमीन को लेकर दो पक्षों में घमासान, क्रॉस एफआईआर
जींद, 19 नवंबर (हप्र)
अमरेहड़ी गांव में खेतों की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में बड़ी झड़प हुई। पुलिस ने दोनों तरफ के लोगों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। एक पक्ष की अमरहेड़ी निवासी महिला रोशनी देवी ने सदर थाना में दी शिकायत में कहा कि 15 नवंबर को दोपहर बाद लगभग तीन बजे वह अपने खेत में काम कर रही थी। इस दौरान बिजेंद्र, उसका बेटा अमन व बिजेंद्र की पत्नी बिमला सहित चार-पांच अज्ञात लोग उसके खेत में ट्रैक्टर लेकर जबरदस्ती कब्जा करने की नियत से अपने हाथो में तेजधार हथियार लेकर घुस आए। जब उसने व परिवार के लोगों ने उनको रोकने की कोशिश की तो उन्होंने तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें उसे व उसके परिवार के सदस्यों को काफी चोट आई। रोशनी ने कहा कि वे पहले भी उनके साथ कई बार मारपीट कर चुके हैं और उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर चुके हैं। जांच अधिकारी एसआई कुलवंत ने कहा कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद, चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
60-70 लोगों पर हमले का आरोप
बिजेंद्र की शिकायत पर दर्ज हुई दूसरी एफआईआर जींद के अमरहेड़ी गांव निवासी 49 वर्षीय बिजेंद्र की शिकायत पर दर्ज हुई है। शिकायत में बिजेंद्र ने कहा कि वह भैंसों की डेयरी करता है। 15 नवंबर को दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे वह डेयरी में दूध का काम खत्म करके अपने घर गया था। जब वह अपने घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके खेत में लगभग 60-70 आदमी व महिलाएं घुसे हुए थे। साथ में दो ट्रैक्टर थे। हर आदमी के हाथ में हथियार था। वे उसके खेत में गेहूं की बिजाई को खराब कर रहे थे। जब उसने ट्रैक्टरों को रोकने के लिए कहा तो सुशील ने उसे डंडा मारा। उसका मोबाइल व चेन छीन छीन ली।
इस दौरान किसी ने उसके हाथ से अंगूठी भी निकाल ली। फिर तुलसी, रोशनी देवी व सुशील सहित अन्य ने उस पर हमला कर दिया। उसने बचाव के लिए शोर मचाया तो उसका बेटा अमन व पत्नी बिमला छुड़वाने के लिए आ गए। उन सभी ने उसके बेटे अमन व पत्नी बिमला पर हमला कर दिया।
किसी ने उसके बेटे का फोन व उसकी पत्नी का नाक को कोका भी निकाल लिया।