पहले ही सत्र में हुड्डा-विज और कादियान-ढांडा में टकराव
चंडीगढ़, 25 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा की पंद्रहवीं विधानसभा में भी पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिलने वाला है। शुक्रवार को विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में इसकी झलक देखने को मिल गई। बेशक, पहले दिन किसी भी नेता में तीखी बहस नहीं हुई लेकिन चुटकियों के जरिये एक-दूसरे पर कटाक्ष करने का मौका किसी ने नहीं छोड़ा। 14वीं विधानसभा की तरह इस बार भी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कैबिनेट मंत्री अनिल विज तथा पूर्व स्पीकर डॉ़ रघुबीर सिंह कादियान और कैबिनेट मंत्री महिपाल सिंह ढांडा के बीच नोक-झोंक देखने को मिली।
दरअसल, स्पीकर के चयन के बाद बिजली व परिवहन मंत्री अनिल विज ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2009 से 2014 तक का रिकार्ड अगर स्पीकर न देखें तो सही है। चूंकि यह ऐसी विधानसभा थी, जिसमें मुझे (विज) सबसे अधिक बार सदन से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि विधानसभा का रिकार्ड देखेंगे तो पता चलेगा कि यह अपने आप में इतिहास है। उन्होंने स्पीकर हरविंद्र कल्याण से आग्रह किया कि वे इस अवधि के रिकार्ड को ब्लैक आउट कर दें।
इससे पहले हुड्डा और विज के बीच विवाद हो चुका था। हुड्डा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के उस कथन पर भी नाराजगी जताई थी, जिसमें उन्होंने स्पीकर चयन के बाद सरकार के विकास कार्यों का जिक्र किया था। पूर्व सीएम ने कहा – सरकार के द्वारा विकास कार्यों की बात अगले सत्र में करनी चाहिए। इस पर पलटवार करते हुए विज ने कहा – हुड्डा साहब आपके पास जो कुछ था, हरियाणा की जनता ने उस पर काटा लगा दिया है।
इसी दौरान पूर्व स्पीकर डॉ़ रघुबीर सिंह कादियान तथा शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा में भी बहस हुई। दरअसल, कादियान और ढांडा रिश्ते में मामा-भांजा हैं। ढांडा ने कादियान को अपना मामा कहते हुए उनके साथ एक और शब्द जोड़ दिया था। इसका कांग्रेसियों ने विरोध किया। हालांकि स्पीकर हरविंद्र सिंह कल्याण ने इसे आसानी से निपटा दिया। बाद में विवाद उस समय फिर से खड़ा हो गया जब सफीदों विधायक रामकुमार गौतम ने मामा-भांजा के रिश्तों पर टिप्पणी करते हुए भांजे को लेकर ऐसे शब्द कह दिए, जिस पर ढांडा को फिर से खड़ा होना पड़ा। इससे पहले विज और कादियान के बीच भी वरिष्ठता को लेकर तकरार हुई। कादियान ने जब कहा कि वे सात बार के विधायक हैं तो विज ने कहा - मैं भी सातवीं बार ही बना हूं।
इससे पहले डॉ़ रघुबीर सिंह कादियान ने कहा – जब ढांडा मेरे पास ओथ के लिए आया तो कहा था कि मामा नमस्ते। उन्होंने कहा – इसकी मां और मेरी बहन कई बार कहती है कि जब यह छोटा था तो बड़ा उछलता था। मुर्गियों की तरह उछलता है।
स्पीकर से आग्रह करते हुए डॉ. कादियान ने कहा – इसके लिए कोई दवा का प्रबंध किया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह मेरा भांजा है और इसका सारा कसूर माफ है। फिर हुड्डा ने स्पीकर को कामयाबी का मूल मंत्र देते हुए कहा – दो आदमियों को कंट्रोल कर लो, पूरा सदन सही से चलेगा। एक महिपाल सिंह ढांडा और दूसरा अनिल विज।
जब श्रुति चौधरी ने दिया सम्मान
हरविंद्र सिंह कल्याण को स्पीकर बनाए जाने के बाद सभी विधायक उन्हें बधाई देने जा रहे थे। स्पीकर बेल में लाइन लगी हुई थी। कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी भी लाइन में लगी थीं। उन्होंने जब देखा कि हिसार विधायक सावित्री जिंदल और राई विधायक कृष्ण गहलोत भी लाइन में लगी हैं तो उन्होंने दोनों को खुद से आगे जगह देते हुए सम्मान दिया। दोनों वरिष्ठ विधायकों व पूर्व मंत्रियों ने श्रुति के सम्मान की कदर की और उन्हें आशीर्वाद दिया।
के करैं समय बड़ा बलवान सै...
प्रोटेम स्पीकर के तौर पर डॉ. रघुबीर सिंह कादियान एक-एक करके सभी विधायकों को शपथ दिलवा रहे थे। सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम जब ओथ लेने पहुंचे और उन्होंने डॉ. कादियान से हाथ मिलाया तो कादियान ने चुटकी ली। उन्होंने कहा – दादा तीसरी बार भी सूखा राख दिया। दरअसल, रामकुमार गौतम तीसरी बार विधायक बने हैं और इस बार भी वे मंत्री नहीं बन सके। इस पर दादा गौतम ने कहा – के करैं... समय बड़ा बलवान सै। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।