For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘किसानों, मजदूरों को 10 रुपये में भोजन देने के दावे चरखी दादरी में हवा-हवाई’

10:21 AM Nov 12, 2024 IST
‘किसानों  मजदूरों को 10 रुपये में भोजन देने के दावे चरखी दादरी में हवा हवाई’
चरखी दादरी की अनाजमंडी में सोमवार को पहुंची रबी की फसलें। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 11 नवंबर (हप्र)
भाजपा-जजपा के कार्यकाल में शुरू हुई अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना से दादरी जिले की सभी अनाज मंडियां वंचित हैं। सरकार की इस योजना के तहत किसानों व मजदूरों को 10 रुपये में भरपेट खाना मिलता है। हरियाणा के सभी जिलों में इस योजना का लाभ लिया जा रहा है, लेकिन दादरी जिले में इस प्रकार की कोई योजना धरातल पर नहीं है। मंडी अधिकारियों ने पल्ला झाड़ते हुए योजना को लेकर जहां किसी भी आदेश या नोटिस न आने की बात कही है।
चरखी दादरी में इस योजना के नहीं होने से किसानों व मजदूरों में रोष है। मंडी आढ़ती विनोद गर्ग व किसान रामबीर, ओमप्रकाश और राजेश ने बताया कि मंडियों में अटल किसान मजदूर कैंटीन नहीं होने से उनको बाहर जाकर खाना खाने पर मजबूर हैं। साथ ही सरकार से योजना के तहत कैंटीन खोलने की मांग भी उठाई। मार्केट कमेटी के सह सचिव विकास कुमा रने बताया कि सरकार द्वारा उनके पास कोई लेटर नहीं आया है। जैसे ही उनका कोई लेटर मिलेगा वह तुरंत प्रभाव से कैंटीन खुलवा देंगे। उन्होंने कहा कि मंडी के एक्शन भिवानी जिले में बैठते हैं शायद यहीं कारण हो सकता है कि दादरी जिले की मंडी को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया हो।

Advertisement

Advertisement
Advertisement