मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीजेएम पवन कुमार ने किया जेल का निरीक्षण

06:44 AM Dec 05, 2024 IST
भिवानी में बुधवार को जेल का निरीक्षण करते सीजेएम पवन कुमार। -हप्र

भिवानी, 4 दिसंबर (हप्र)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम पवन कुमार ने स्थानीय जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान सीजेएम पवन कुमार ने जेल में आधार कार्ड और पेंशन से संबंधित कैंप का शुभारंभ भी किया। सीजेएम ने जेल बंदियों को अपील से संबंधित अधिकारों के प्रति जागरूक किया। एक-एक बंदी की अपील से संबंधित समस्याओं को सुना और उन्हे कानूनी जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान सीजेएम ने जेल प्रशासन को स्वच्छता बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने जेल में स्थापित कानूनी सहायता क्लीनिक का निरीक्षण किया। उन्होंने कैदियों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को अपने केस की पैरवी करने के लिए वकील की आवश्यकता है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत मुफ्त कानूनी सेवाएं प्राप्त कर सकता है। यह पहल न्यायिक प्रक्रिया में कैदियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए की जा रही है। अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी को भी जरूरी निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement