For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिविल सर्जन ने किया मिशन इन्द्रधनुष के प्रथम चरण का शुभारंभ

07:55 AM Aug 08, 2023 IST
सिविल सर्जन ने किया मिशन इन्द्रधनुष के प्रथम चरण का शुभारंभ
कैथल मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ करती सीएमओ डॉ. रेनू चावला। -हप्र
Advertisement

कैथल, 7 अगस्त (हप्र)
सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने सोमवार को नागरिक अस्पताल से मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ किया। सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने कहा कि टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए मिशन इंद्रधनुष 5.0 चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। मिशन इंद्रधनुष अभियान के प्रथम चरण के दौरान 412 कैंपों में लगभग 2929  बच्चों तथा 559 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। लाभार्थी अपना टीकाकरण प्रमाण-पत्र ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकेंगे। सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने कहा कि प्रथम चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त, 11 सितंबर से 16 सितंबर तथा 16 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर डॉ. सचिन, मीनाक्षी गोयल, डॉ. नवराज सिंह, डॉ. आरडी चावला, डॉ. कविता गोयल, डॉ. अनिल रंगा के अलावा सिविल अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement

विधायक रामनिवास ने की शुरुआत

नरवाना (निस) : नरवाना सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को आमंत्रित किया गया था। इस मिशन का लक्ष्य नरवाना क्षेत्र के 0 से 5 वर्ष तक टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे कर टीका लगाया जाना है। अस्पताल के डाक्टरों की टीम द्वारा सुविधाओं की कमी बताई गई, जिसमें शरीर की जांच मशीनों के अस्पताल में न होने से लोगों को हो रही असुविधा मुख्य समस्या रही। विधायक रामनिवास ने समस्या का समाधान कराने के लिए स्वास्थ्य मंत्री के बीच समस्या रख उसका समाधान कराने की बात कही। इस दौरानअनगर परिषद उपप्रधान शशिकांत शर्मा, डॉ. देवेन्द्र, डॉ. मोहित मित्तल, डॉ. कपिल शर्मा, सरोज एलएचई, गुरुदेव सिंह एमपीएचडब्ल्यू, वीरेंद्र जिला पार्षद एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement