सीआईए ने पकड़ी अवैध शराब, केस दर्ज
महेंद्रगढ़,15 अक्तूबर (हप्र)
पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सीआईए पुलिस टीम ने खायरा-निम्बहेड़ा रोड पर कपास के खेत से 90 बोतल और 110 अध्धे बरामद किए हैं। सीआईए ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड कर अवैध शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना शहर में मामला दर्ज किया गया है। सीआईए की टीम गश्त के दौरान सतनाली मोड पर मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि सुनिल उर्फ बुचिया वासी खायरा अपने खेत में बने मकान के पीछे कपास के खेत में अवैध शराब रखकर बेचने का काम करता है और अभी कई दिनों से अवैध शराब लाकर अपने मकान के पीछे कपास के खेत में छिपाकर रखी हुई है। अगर तुरंत प्रभाव से रेड की जाए तो कपास के खेत से अवैध शराब बरामद हो सकती है। टीम द्वारा सूचना पर बताए हुए स्थान खायरा निम्बहेड़ा रोड पर सुनिल उर्फ बुचिया उपरोक्त के खेत में बने मकान के पीछे कपास के खेत में पहुंचकर तलाश की तो कपास के खेत में अवैध शराब की बोतल व अध्धे की पेटियां फटी हुई मिली। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।