सीआईए पर युवक की पिटाई करने का आरोप
रेवाड़ी, 12 अक्तूबर (हप्र)
सीआईए एजेंसी पर पूछताछ के लिये बुलाये गए एक युवक की पिटाई करने का आरोप परिजनों ने लगाया है। पिटाई से बेसुध हुए युवक को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। गांव आशियाकी टप्पा जड़थल के मांगेराम ने बताया कि दोपहर को उसके घर पर गांव का सरपंच आया। उसने मांगेराम से कहा कि उसके बेटे ऋतिक से एक मामले में पुलिस को पूछताछ करनी है। वह बेटे व सरपंच के साथ सीआईए थाना पहुंचे। वहां इंस्पेक्टर सुमेर सिंह ने उन्हें भला-बुरा कहते हुए कहा कि ऋतिक ने एक लड़की के अपहरण में आरोपी की मदद की है। जब युवक ने आरोप से इनकार किया तो इंस्पेक्टर ने जातिसूचक गालियां देते हुए उसे अलग ले जाकर पीटना शुरू कर दिया। बुरी तरह पीटने के बाद उसे छोड़ दिया। परिजनों ने युवक को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पिता ने सीआईए अधिकारी पर बेकसूर बेटे की पिटाई करने का आरोप लगाया है। इधर, इंस्पेक्टर सुमेर सिंह ने पिटाई से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने मामले में पूछताछ की है।