मॉडल संस्कृति विद्यालय बेलरखा में बाल वैज्ञाानिक प्रदर्शनी
नरवाना, 23 अक्तूबर (निस)
राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय बेलरखा में एससीईआरटी और विद्यालय शिक्षा विभाग के संयुक्त निर्देशन में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का विद्यालय स्तर पर आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी के तहत सात विषयों यातायात तथा संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, कचरा प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन, हेल्थ एंड हाइजीन तथा मैथेमेटिकल मॉडलिंग विषयों पर मॉडल प्रदर्शित किए गए।
इस प्रदर्शनी में 90 से ज्यादा मॉडल प्रदर्शित किए गए। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश नैन, प्रिंसिपल वजीर दलाल, प्रिंसिपल कृष्ण चहल, प्रिंसिपल वीरेंद्र मलिक प्रिंसिपल, रविंदर मित्तल, असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश श्योकंद, प्राध्यापक संदीप श्योकंद ने विशेष रूप से उपस्थित होकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों की रुचि और जज्बा काबिलेतारीफ रहा है। इस अवसर पर प्राचार्य बलजीत गोयत ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद किया और अपने संबोधन में विज्ञान को जीवन का हिस्सा बनाने पर बल दिया।
इस प्रदर्शनी के सफल आयोजन में प्राध्यापक हरदीप सिंह, प्राध्यापक सुनील कुमार, प्राध्यापक सुनील गोयल, प्राध्यापक किरण बाला प्राध्यापक सुरेंद्र पूनिया व कपिल कुंडू ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रत्येक थीम से एक मॉडल को प्रथम घोषित किया गया जो ब्लॉक सत्र की प्रतियोगिता में भाग लेंगे विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी को बड़ी जिज्ञासा के साथ देखा।