मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाल महोत्सव एकल शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता

10:37 AM Oct 17, 2024 IST
कैथल में बुधवार को प्रस्तुति के दौरान एक नन्ही बच्ची। - हप्र

कैथल, 16 अक्तूबर (हप्र)
जिला बाल कल्याण अधिकारी बलबीर चौहान ने बताया कि डीसी डॉ. विवेक भारती के मार्गदर्शन में बुधवार को एकल शास्त्रीय नृत्य द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ समूहों में आयोजित करवाई गई। इन सभी प्रतियोगिताओं में जिले के सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बाल दिवस पर 14 नवंबर को बाल भवन में पुरस्कृत किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। निर्णायक मंडल की भूमिका संगीत प्राध्यापक विशाल, मास्टर सन्नी करनाल, अध्यापिका नेहा द्वारा निभाई गई। इसी कड़ी में 17 अक्तूबर को एकल नृत्य तृतीय व चतुर्थ व डैक्लामेशन कान्टैस्ट तृतीय व चतुर्थ में आयोजित करवाई जायेंगी। इस कार्यक्रम में मोहित शर्मा, लाजपत सिंगला व जिला बाल कल्याण परिषद, कैथल का समस्त स्टाफ व विभिन्न स्कूलों से बच्चों के साथ आये अध्यापक उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement