बच्चों ने किया गुरुग्राम स्थित विशालगढ़ का भ्रमण
रेवाड़ी (हप्र) :
राज इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा पांचवीं और छठी के बच्चों लिए गुरुग्राम स्थित विशालगढ़ की यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में छात्रों ने ऊंट की सवारी और सांस्कृतिक प्रदर्शनों सहित अनेक गतिविधियों का आनंद लिया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य छात्रों में टीमवर्क, जिज्ञासा और बाहरी भ्रमण में सहयोग को बढ़ावा देना था। छात्रों ने इस यात्रा में नए अनुभव प्राप्त किए और मौज-मस्ती के साथ ग्रामीण संस्कृति का लुफ्त उठाया। स्कूल शिक्षकों ने भी इस यात्रा में सक्रिय रूप से भाग लिया और छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस यात्रा के दौरान, छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों जैसे झूले, मैजिक शो, कठपुतली नाच, जिपलाइन, टॉय ट्रेन आदि का आनंद लिया। इस दौरान छात्रों ने अपने उत्साह और भागीदारी के साथ-साथ अनुशासन का पालन किया और सबके हृदय में एक अनूठी छाप छोड़ी। स्कूल निदेशक नवीन सैनी ने बताया कि इस प्रकार के भ्रमण से शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के संस्कार भी प्रभावित होते हैं इसलिए इस प्रकार के भ्रमण का आयोजन प्रतिवर्ष होता रहता है और भविष्य में भी होता रहेगा।