बच्चों ने शेरगढ़ फार्म का किया भ्रमण
रेवाड़ी (हप्र) :
राज इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों को मनोरंजनात्मक भ्रमण के लिए शेरगढ़ फार्म (रोहतक) ले जाया गया। वहां बच्चों का भव्य स्वागत हुआ। वहां पर बच्चों ने अनेक प्रकार के झूलों, मैजिक शो, बोटिंग, कैमल राइड, कठपुतली नाच, जिपलाइन, म्यूजियम, टॉय ट्रेन, सांस्कृतिक गतिविधियां व अनेक प्रकार की मनोरंजनात्मक गतिविधियों में सभी बच्चों ने भाग लिया व उसका आनंद लिया। बच्चों ने जमकर डांस किया। बच्चों ने तरह तरह के व्यंजनों के स्वाद का आनंद उठाया। बच्चों को ग्रामीण संस्कृति जैसे आटा चक्की, घास काटने की मशीन, पनघट से अवगत करवाया। बच्चों ने भ्रमण यात्रा के दौरान अंताक्षरी का आनंद लिया। विद्यालय के चेयरमैन राजेंद्र सैनी ने बताया कि इस तरह के भ्रमण जीवन में छोटी-छोटी खुशियां भर देते हैं और बच्चे अनेक तरह की जानकारियां भी प्राप्त करते हैं।