मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नौनिहालों ने प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा, अभिभावक अभिभूत

11:33 AM Jul 14, 2024 IST
रेवाड़ी के प्रोडिजी स्कूल में शनिवार को आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करते मुख्यातिथि व अन्य। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 13 जुलाई (हप्र)
नगर के सेक्टर-4 स्थित प्रोडिजी स्कूल में बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को निखारने के लिए शनिवार को प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की प्रतिभा देख अभिभावक अभिभूत हो गए। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों की विभिन्न विषयों व कलाओं में रुचि को सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों को सह शैक्षणिक गतिविधियों एवं सामाजिक परिवेश की जानकारी प्राप्त होती है।
मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि प्रोडिजी स्कूल प्रभारी एवं उप प्रधानाचार्या विजय गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों के साथ-साथ संगीत कला एवं पाक कला का प्रदर्शन किया गया। समाजसेवी पवन अग्रवाल ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के साथ प्रबंधन समिति के प्रधान प्रदीप जैन, उप प्रधान राकेश जैन, सचिव अमित जैन, समिति सदस्य भारत जैन, प्रद्युम्न जैन, पलका जैन, संदीप जैन, नितिन जैन, प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा, अंकुर स्कूल प्रभारी रेणिका जैन समेत अंकुर, जैन पब्लिक एवं प्रोडिजी स्कूल के शिक्षकों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों को प्रोत्साहित किया।
पाठशाला में फायरलैस कुकिंग में भेल पूरी, पानी पूरी, स्प्राउट्स, शिकंजी, जलजीरा, ठंडाई आदि का आनंद लेते हुए आगंतुकों ने भूमितल एवं प्रथम तल पर लगी प्रदर्शनी में बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement