मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाल भवन में बच्चों ने दिखाई नृत्य, गायन में प्रतिभा

10:33 AM Nov 07, 2024 IST

 

Advertisement

जींद, 6 नवंबर (हप्र)
बाल भवन में बुधवार को मंडल स्तरीय बाल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने एकल शास्त्रीय नृत्य, एकल गीत और देशभक्ति समूह गीत जैसी रंगारंग और जोशपूर्ण प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। जिला बाल कल्याण अधिकारी मलकीयत सिंह चहल के अनुसार प्रतियोगिता में सिरसा, फतेहाबाद हिसार और जींद जिलों से लगभग 490 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मंडल स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले इन प्रतिभाशाली बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी कला दिखाने का अवसर मिलेगा। निर्णायक मंडल की भूमिका रिटायर्ड प्रो. जयवीर ढांडा, जितेंद्र कुमार, आराधना शर्मा, डॉ. क्यूटी, डॉ. भावना, डॉ. ज्योति श्योराण और राहुल ने निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला बाल कल्याण परिषद जींद के कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार, लेखाकार कशिश सिंगला, विनोद कुमार और राज्य बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य प्रदीप शर्मा एवं नीरज कुमार का विशेष सहयोग रहा।

Advertisement
Advertisement