For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बच्चों के सपने बड़े होने चाहिए : प्रो. बीवी रमन्ना रेड्डी

07:45 AM Nov 20, 2024 IST
बच्चों के सपने बड़े होने चाहिए   प्रो  बीवी रमन्ना रेड्डी
कुरुक्षेत्र में श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्यप्रकाश तथा अन्य अतिथियों का तिलक कर स्वागत करती एक छात्रा। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 19 नवंबर (हप्र)
श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के अंतर्गत संचालित महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल मोती चौक के प्रांगण में दूसरे दिन वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सप्तरंग उत्सव-2024 का आयोजन किया गया। इस सप्तरंग उत्सव कार्यक्रम में समाज में फैली कई बुराइयों से संबंधित संदेश दिया गया। इसमें बच्चों द्वारा मोबाइल का अधिक प्रयोग, समारोह व कार्यक्रमों में भोजन की बर्बादी, परीक्षा दिवस, परीक्षा में नकल इत्यादि के बारे जागरूक करने वाली प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सत्यप्रकाश गुप्ता प्रधान श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत ने सभी अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डा. बीवी रमना रेड्डी एवं विशिष्ट अतिथि थानेसर नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा का विधिवत स्वागत किया। कार्यक्रम में गीता जयंती प्राधिकरण सदस्य सौरभ चौधरी व समाजसेवी प्रियंका गुप्ता भी पहुंचे।
संस्था के कार्यकारिणी सदस्य एवं संस्था के अन्य सम्मानित सदस्यों, विद्यालयों के प्रशासक, दोनों विद्यालयों की प्रधानाचार्यों, अभिभावकों, अतिथियों एवं विद्यालय के कर्मचारियों को वार्षिक उत्सव की बधाई दी गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य रुचिका बंसल ने आए हुए अभिभावकों एवं अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
सप्तरंग उत्सव-2024 के अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. बीवी रमन्ना रेड्डी ने कहा कि बच्चों के सपने बड़े होने चाहिए। उन्हें अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें संस्कारी बनकर अपने माता-पिता एवं राष्ट्र हित का ध्यान रखना चाहिए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान नगर परिषद थानेसर की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे को विदेश की सोच की जगह अपने देश के बारे में सोचें। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें हरियाणवी नृत्य, गणेश वंदना, श्री कृष्णा महारास, भांगड़ा, गायन तथा छात्रों का मोबाइल के प्रति रुझान मंचन आदि प्रमुख थे।
विद्यार्थियों को शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। संस्था के कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह समारोह केवल एक समारोह ही नहीं बल्कि हमारे द्वारा की गई कड़ी मेहनत संघर्ष व समर्पण है। उन्होंने बताया कि वैश्य अग्रवाल समिति समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रकार के विकासशील कार्य को अंजाम देने के लिए प्रयत्नशील है। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्म रक्षा से संबंधित ट्रेनिंग तथा शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देने के लिए प्रेरित किया।
संस्था के प्रधान द्वारा समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर के सम्मानित गया। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय की अध्यापिका अंजु शर्मा एवं शिखा सैनी द्वारा किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement