मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निजी विद्यालयों का मोह त्याग कर सरकारी स्कूलाें में पढ़ाएं बच्चे : दुष्यंत

08:48 AM Sep 23, 2023 IST
रोहतक के गांव कारौर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जन को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला। -हप्र

रोहतक, 22 सितंबर (हप्र)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों में निजी विद्यालयों से ज्यादा बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास किये जा रहे हैं। नागरिक निजी विद्यालयों के मोह को त्यागकर राजकीय विद्यालयों में अपने बच्चों को पढ़ाएं। सरकार द्वारा मॉडल संस्कृति स्कूल तथा पीएम श्री स्कूल भी बनाये गए हैं।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जिले के गांव कारौर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 3 करोड़ 12 लाख रुपये से अधिक की धनराशि के नवनिर्मित तीन मंजिला भवन का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने संबोधन में कहा कि इस नए भवन में तीनों तलों पर 22 कक्षा कक्ष, 16 शौचालय सहित भाषा प्रयोगशाला के अलावा रैम्प व प्रत्येक तल पर दो-दो सीढ़ियों का निर्माण किया गया है। इस विद्यालय में डिजिटल कक्षा बोर्ड भी लगाये गए हैं तथा फर्नीचर इत्यादि की भी व्यवस्था की गई है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेतों से जल निकासी के लिए जिले में लगभग 250 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। गांव में जलभराव की समस्या का समाधान करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा रखी गई सभी उचित मांगों को पूरा करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि गांव में महिलाओं के लिए एक हॉल का निर्माण करवाया जायेगा, जहां पर महिलाएं विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर सकेंगी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच महिपाल मलिक द्वारा उपमुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए विद्यालय के भवन के निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान जननायक जनता पार्टी के कानून प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष बलवान सुहाग, जिला अध्यक्ष दलबीर भराण, वरिष्ठ नेता हरज्ञान मोखरा, जितेंद्र बल्हारा सहित जिले के अधिकारी, विद्यालय का स्टाफ, ग्राम पंचायत के सदस्यगण तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के जिला उप प्रधान रमेश देशवाल उर्फ मैसा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। उपमुख्यमंत्री आज गांव बलियाना स्थित दिवंगत रमेश देशवाल के घर पहुंचे और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गत 17 सितंबर को गांव बलम्भा के पास एक सड़क दुर्घटना में रमेश देशवाल की मृत्यु हो गई थी।

Advertisement

Advertisement