For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया मंत्रमुग्ध

08:06 AM Aug 27, 2024 IST
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया मंत्रमुग्ध
होडल के केसीएम विद्यालय बंचारी में जन्माष्टमी पर्व पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यार्थी। -निस
Advertisement

होडल (निस) : केसीएम पब्लिक स्कूल बंचारी में जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी को विद्यालय में श्री कृष्ण की लीलाओं की धूम रही। नटखट नंद गोपाल और नन्ही राधिका बनकर आए बच्चों ने विद्यालय में जन्माष्टमी के उत्सव का समां बांध दिया। इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों की नृत्य प्रस्तुति को देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए। विद्यार्थियों द्वारा अनेक रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कक्षा नर्सरी व यूकेजी के बच्चों ने छोटी-छोटी गंईया छोटे- छोटे ग्वाल पर तथा कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों ने मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया तथा कक्षा चौथी और पांचवीं के विद्यार्थियों ने वो कृष्णा है पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। स्कूल प्रबंधक राम नारायण भारद्वाज, देव दत्त भारद्वाज व प्रधानाचार्या संघमित्रा ने सभी विद्यार्थियों को जन्माष्टमी के पर्व की शुभकामनाएं दीं व त्योहारों का महत्व बताया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन सविता वर्मा व ऋतु की देखरेख में किया गया।
कनीना (निस) : जन्माष्टमी का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों को सजाकर भव्य झांकी निकाली गई। वहीं भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए गए। सत्यनारायण मंदिर गुढ़ा, गौरीशंकर मंदिर खेडी, पुराना ठाकुर जी मंदिर कनीना, सीताराम शिवमंदिर के अलावा भोजावास, धनौंदा, मोहनपुर, भडफ, बागोत मंदिरों में धार्मिक भजनों का आयोजन कर ग्रामीणों ने चरणामृत का प्रसाद ग्रहण किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement