मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रेरणा वृद्धाश्रम में बच्चे कर रहे पक्षियों के लिए पानी और दाने का इंतजाम

08:40 AM May 31, 2024 IST

कुरुक्षेत्र, 30 मई (हप्र)
भीषण गर्मी के मौसम में आम आदमी बेहाल है तो पशु पक्षियों का क्या हाल होगा। इस बात को प्रेरणा वृद्धाश्रम में नन्हे बच्चों ने समझा है। अपनों से दूर प्रेरणा वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों से प्रेरणा लेकर नन्ही आराध्या एवं आश्वी ने प्रतिदिन वृद्धाश्रम में पक्षियों के लिए मिट्टी के कसोरों में पीने को पानी और खाने को दाना रखना शुरू कर दिया है। इस के लिए नन्ही आराध्या एवं आश्वी प्रतिदिन अपने दादा डा. जयभगवान सिंगला के साथ वृद्धाश्रम में पहुंचती हैं। नन्हे बच्चों का उत्साह देखकर वृद्धाश्रम के बुजुर्ग भी काफी खुश होते हैं। उनका कहना है कि ऐसे संस्कार हर बच्चे में होने चाहिए। प्रेरणा के संस्थापक डाॅ. जयभगवान सिंगला ने बताया कि पहले नन्ही आराध्या एवं आश्वी में उत्सुकता होती थी कि छत पर पानी के कसोरे और दाना क्यों रखते हैं। पक्षियों के लिए पानी व भोजन की बात को समझने के बाद दोनों अपने मित्रों को साथ लेकर प्रेरणा वृद्धाश्रम परिसर तथा गार्डन में पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तनों में पानी रखने लगी।

Advertisement

Advertisement