मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मोरनी में जान हथेली पर रखकर स्कूल जा रहे बच्चे!

10:55 AM Jul 05, 2023 IST
बरसाती नाले में खड़े होकर नाले पर पुल बनाने की मांग करते ग्रामीण व स्कूली बच्चे। -हप्र
Advertisement

एस.अग्निहोत्री/हप्र
पंचकूला, 4 जुलाई
मोरनी के बांसवाला गांव के बच्चे बरसात के दिनों में बरसाती नाला पार करके स्कूल जाने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे नाले में पानी उफान पर होने से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। भोज पोंटा के गांव बांसवाला के ग्रामीण गांव के साथ लगते नाले से बहुत परेशान हैं। यह बरसाती नाला गांव के रास्ते में है जिस कारण बरसात में पानी आने के कारण गांव का संपर्क मेन सड़क से कट जाता है। इसी रास्ते से बच्चे स्कूल जाते हैं, इसी रास्ते से बीमार लोगों को और गर्भवती महिलाओं को हॉस्पिटल ले जाया जाता है। इस नाले में बहुत ज्यादा बरसाती पानी आता है। पानी बढ़ने पर तो कई बार बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते। कई बार बच्चे स्कूल तो चले जाते मगर वापसी में पानी चढ़ने से ग्रामीणों की चिंता और भी बढ़ जाती है। ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए आज मौके पर जिला परिषद के चेयरमैन सुनील शर्मा , जिला परिषद मेंबर वार्ड नंबर 5 से रोमा देवी के प्रतिनिधि पूर्व सरपंच सुरेश राणा , ब्लॉक समिति के चेयरमैन निशा ठाकुर के प्रतिनिधि वीरेंद्र , स्थानीय सरपंच के प्रतिनिधि टेकचंद शर्मा, खंड की अन्य पंचायतों के सरपंच ब्लॉक समिति मेंबरो ने समस्या को सरकार तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
बच्चेमोरनीस्कूलहथेली
Advertisement