मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्रीराम, लक्ष्मण की वेशभूषा में पहुंचे बच्चे

08:17 AM Oct 12, 2024 IST
चंडीगढ़ सेक्टर 26 स्थित बापूधाम प्राइमरी स्कूल में शुक्रवार को दशहरा पर्व मनाते बच्चे।- हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 अक्तूबर (हप्र)
सेक्टर 26 स्थित बापूधाम प्राइमरी स्कूल में शुक्रवार को बच्चों ने दशहरा मनाया। इस मौके पर बालवाटिका के बच्चे श्री राम, लक्ष्मण, सीता और रावण की वेशभूषा में स्कूल पहुंचे। छोटे बच्चों की रामायण की झांकियों ने सबका मन मोह लिया। यह जानकारी देते हुए बालवाटिका की इंचार्ज किरण सूद ने बताया कि बच्चों ने इस मौके पर कक्षा में कठपुतलियों के जरिए रामलीला का मंचन भी किया। छोटे-छोटे बच्चे राम, सीता, हनुमान, रावण इत्यादि की वेशभूषा में स्कूल आए। कक्षा अध्यापिका ने बुराई पर अच्छाई की जीत के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। स्कूल के इंचार्ज सुखजीत, अंजू गुप्ता, नेहा कौशल, जगदीश लोहान, सोमवीर, प्रीति यादव, पूनम, जीवन ज्योति ने बच्चों की ओर से निकाली झांकियों की सराहना की।

Advertisement

Advertisement