बच्चे देश का भविष्य, उनका सर्वांगीण विकास हमारी जिम्मेदारी : कृष्ण मिड्ढा
जींद, 20 नवंबर (हप्र)
विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्ण मिड्ढा ने बुधवार को जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन में आयोजित बाल पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि “बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके सर्वांगीण विकास पर सभी को ध्यान देना चाहिए।” उन्होंने कहा कि बच्चों को मोबाइल के दुरुपयोग से बचाना आज की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है।
इस अवसर पर एडीसी विवेक आर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में 112 स्कूलों के 5324 बच्चों ने 19 विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। इनमें से 52 स्कूलों के 594 प्रतिभावान बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार वितरित किए गए। मुख्य अतिथि कृष्ण मिड्ढा ने बच्चों के माता-पिता से आग्रह किया कि वे बच्चों को मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव से बचाएं और उनके साथ अधिक समय बिताएं। इसके साथ ही, बच्चों को गीता, मंत्रों और आध्यात्मिक ज्ञान से परिचित कराना उनके नैतिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिए फायदेमंद होगा।
एडीसी विवेक आर्य ने भी बच्चों के उत्साहवर्धन के साथ शिक्षकों को सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होती हैं और उनकी छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने का एक सशक्त माध्यम बनती हैं।
कार्यक्रम के अंत में जिला बाल कल्याण अधिकारी मलकियत चहल ने डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. जयवीर, डॉ. सुमित्रा, सीमा, पवन, सतीश, अत्रि सैनी, आराधना, नरेश जागलान, रजनीश बहल, रणबीर कौशल, ओम प्रकाश सहित कई गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी उपस्थित रहे।