मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

दादा-दादी की कहानियों से संस्कारित होते हैं बच्चे : राजीव मेहता

10:41 AM Sep 10, 2024 IST
इन्द्री के गांव मटक माजरी स्थित सर्व विद्या पब्लिक स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे समारोह में विजेता दादा-दादियों को सम्मानित करने के अवसर पर प्रधानाचार्या शालू शर्मा व अन्य। -निस

इन्द्री, 9 सितंबर (निस)
शहर के साथ लगते गांव मटक माजरी स्थित सर्व विद्या पब्लिक स्कूल में ‘ग्रैंड पेरेंट्स डे’ बहुत धूमधाम से मनाया गया। इसमें नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों के दादा व दादी को भी आमंत्रित किया गया। उनके लिए तरह-तरह की खेल व गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या शालू शर्मा व उप प्रधानाचार्य नितिन शर्मा ने विभिन्न खेलों के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधन समिति से जुड़े सेवानिवृत्त आईएएस राजीव मेहता व स्कूल प्रबंधक रिभुम मेहता ने पत्रकारों को बताया कि स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम मनाने का उद्देश्य छात्रों के अंदर अपने बड़ों के प्रति आदर व सम्मान की भावना को पैदा करना है।
उन्होंने कहा कि दादा-दादी व बुजुर्ग बच्चों की परवरिश में अहम भूमिका निभाते हैं। वे अपनी कहानियों के जरिये बच्चों को ऐसे संस्कार प्रदान करते हैं, जोकि अच्छी शिक्षा का ही एक अंग हैं।

Advertisement

Advertisement