मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खेलों में हिस्सा लें बच्चे और युवा : राजेश जून

08:52 AM Nov 19, 2024 IST
बहादुरगढ़ में सोमवार को फुटबॉल प्रतियोगिता में पहुंचे विधायक राजेश जून काे स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजक। -निस

बहादुरगढ़, 18 नवंबर (निस)
विधायक राजेश जून ने कहा कि खेलों में भाग लेने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा व क्षेत्र के खिलाड़ी फुटबॉल सहित सभी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर रहे हैं, खुशी की बात है। वह हलके के गांव डाबोदा कला में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे थे।
फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक राजेश जून का ग्राम वासियों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। बुजुर्गों ने पगड़ी बांधकर सम्मान किया। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला बेलरखा व डाबोदा की टीम के बीच हुआ। विधायक ने फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रथम इनाम की 51 हजार की धनराशि आयोजकों को दान स्वरूप भेंट की।
विधायक ने कहा कि आज खेलों में रोजगार के अनेकों अवसर उपलब्ध हैं। इसलिए बच्चों व युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में रुचि
रखनी चाहिए और हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सहित कई राज्य सरकारों द्वारा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को मेडल के अनुसार सरकारी नौकरी, नगद इनाम धनराशि व मान सम्मान देने का कार्य किया जा रहा है। फुटबॉल प्रतियोगिता में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक राजेश जून का आयोजकों ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर ग्रामवासी व खिलाड़ी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement