For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बच्चों, अध्यापकों ने ली भेदभाव न करने की शपथ

08:04 AM Oct 25, 2024 IST
बच्चों  अध्यापकों ने ली भेदभाव न करने की शपथ
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चे स्कूल प्रांगण में सद्भावना दिवस मनाते हुए। -निस
Advertisement

समालखा, 24 अक्तूबर (निस)
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सद्‌भावना दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। स्कूली बच्चों को ‘राष्ट्रीय सद्‌भावना दिवस’ के स्टीकर वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
बच्चों ने अपनी शर्ट पर स्टीकर को लगाया और पोस्टर, बैनर आदि लेकर विद्यालय के प्रागंण में ही पंक्तिबद्ध होकर मार्च पास्ट किया। बच्चों द्वारा इस अवसर पर स्लोगन भी लिखे गए। नारेबाजी करते हुए उन्होंने देशहित की रक्षा हेतु, आपसी भाईचारे, परस्पर सौहार्दपूर्ण और ‘अहिंसा परमो धर्म’ के साथ रहने की अपील की। स्कूल के चेयरमैन रमेश रेवड़ी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जाति, संप्रदाय क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए तथा सभी मुद्दों को किसी भी तरह की हिंसा के बगैर और संवैधानिक माध्यमों से ही हल करना चाहिए।
वाइस चेयरमैन जगदीश अरोड़ा ने छात्रों को सद्भावना दिवस के महत्व को समझाते हुए कहा कि ‘सद्भावना’ एक हिंदी शब्द है, जिसका अर्थ है शांति और सद्भाव। डायरेक्टर कम प्रिंसिपल, डॉ. सपना गुप्ता ने छात्रों को सभी के साथ मिलकर भाईचारे के साथ रहने की सलाह देते हुए राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाये रखने की अपील की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement