बचपन का घर
06:25 AM Dec 01, 2024 IST
हरे प्रकाश उपाध्याय
Advertisement
बचपन में ही छूट गया
बचपन का घर
पिता कमाने चले गये
मैं भी चला आया पढ़ने शहर
घर ने किया होगा इंतज़ार रो-रोकर
पढ़ता गया
आगे मैं बढ़ता गया
किराये के कमरों को
घर समझता गया
Advertisement
पीछे छूटते गये सब रिश्ते-नाते
वे कंधे जो मुझे बिठाकर
बाग-बाज़ार ले जाते
होंगे तो हम ज़रूर उनको याद आते
पर सुना नहीं मैंने
उनको आवाज़ लगाते
काश! वे ज़रा जोर से मुझे बुलाते
मगर घर बचपन का याद आता है
और जब याद आता है तो
वह आंगन भी साथ चला आता है
जहां एक बच्चा बिन वसन
हंसता-नहाता है
कभी बाबा कभी माई के गले में
वो बच्चा लिपट जाता है
जो इस शहर में सर कहाता है
घर की जब-जब यादें आईं
न जाने क्या हुआ आंखें भर आईं
मैं सोचता रह गया
न जाने किन जंजालों में घिर गया
ख़बर है मेरे बचपन का
घर अब गिर गया!
Advertisement