मुख्यमंत्री ने पहली ही कैबिनेट बैठक में किये ऐतिहासिक फैसले : अमरजीत छाबड़ा
कैथल, 19 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश राइस मिलर्ज एंड डीलर्ज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत छाबडा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व तमाम कैबिनेट के मंत्रियों का डीएससी समाज की 36 जातियों को आरक्षण में वर्गीकरण करते हुए सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण को लागू करने, 24000 युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची रोजगार उपलब्ध करवाना ऐतिहासिक फैसला है। इसी के साथ साथ मुख्यंमत्री ने किडनी के रोगियों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा देने के निर्णय का स्वागत किया है। नायब सिंह सैनी को दूसरी बार हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देने के बाद छाबड़ा ने कहा कि पिछले 18 वर्षों से डीएससी समाज की मांग थी कि नौकरियों में उनका कोटा अलग रखा जाए। उसे कैबिनेट की पहली बैठक में पास करके हरियाणा सरकार ने ऐतिहासिक फैसला दिया है और एक मिसाल कायम की है। अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि किसी कारणवश किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रसित हरियाणा के नागरिक अपना इलाज नहीं करवा पाते थे, क्योंकि डायलिसिस जैसे प्रक्रिया काफी जटिल व महंगी होती है। प्रदेश की सरकार ने आम जन की पीड़ा को समझते हुए इस रोग के रोगियों के लिए पूरे प्रदेश में डायलिसिस बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध करवाने का फैसला किया है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार नॉन स्टॉप कार्य करेगी और आने वाले दिनों में ऐसे ऐतिहासिक फैसले लेगी। उन्होंने चुनावों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत देने के लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया।