For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मुख्यमंत्री कर रहे महिलाओं के उत्थान के लिए काम : सुमन सैनी

08:37 AM Jul 23, 2024 IST
मुख्यमंत्री कर रहे महिलाओं के उत्थान के लिए काम   सुमन सैनी
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पौधारोपण करते राज्य मंत्री असीम गोयल व सुमन सैनी।
Advertisement

नारायणगढ़, 22 जुलाई (निस)
महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणगढ़ में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के लाभार्थियों के आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास व परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल ने बतौर मुख्यातिथि व सीएम नायब सिंह की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार तथा निदेशक मोनिका मालिक, एसडीएम यश जालुका, सीटीएम विश्वजीत व अन्य अधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मुख्यतिथि व विशिष्ट अतिथि ने महाविद्यालय प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम के अन्तर्गत पौधरोपण भी किया। असीम गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में किसी भी परिवार में पहली बार गर्भवती हुई महिला तथा दूसरी बार लड़की के जन्म पर लाभ मिलता है जबकि मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना में दूसरी संतान बेटा होने पर योग्य महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से 5 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती है। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने यह योजना शुरू की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×