भारतीय सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व का हिस्सा है छठ पूजा : सरोज राठी
बहादुरगढ़, 6 नवंबर (निस)
नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने बुधवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में बनाए गए छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छठ पूजा के लिए नगर परिषद द्वारा कराई जा रही सफाई और अन्य तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को इन घाटों पर साफ-सफाई, पानी व रोशनी की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। सरोज राठी ने क्षेत्रवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक परंपरा है, जिसमें सूर्य देवता की पूजा की जाती है। यह प्रकृति से प्रेम और नई फसल की पैदावार से जुड़ा होता है। छठ पूजा भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है, जो संतुलन, पवित्रता और भक्ति का प्रतीक है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि कूड़ा इधर-उधर न फेंकें और स्वच्छता बनाए रखने में नगर परिषद का सहयोग करें। इस अवसर पर कई पार्षद और स्थानीय निवासी भी उपस्थित थे।