मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में धूमधाम से मनाया छठ पर्व

10:53 AM Nov 08, 2024 IST
बल्लभगढ़ की चावला काॅलोनी स्थित छठ घाट पर बृहस्पतिवार को पूजा करती महिलाएं। -हप्र

राजेश शर्मा/हमारे प्रतिनिधि
फरीदाबाद, 7 नवंबर
औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में महापर्व छठ धूमधाम के साथ मनाया गया। जिले के विभिन्न घाटों पर भारी पुलिस व्यवस्था और फायर ब्रिगेड के गोताखोर तैनात रहे। फरीदाबाद के खेड़ी पुल, सेक्टर-8 पुल, सेक्टर-3 पुल, सेक्टर-25 पुल, एत्मादपुर पुल, डबुआ काॅलोनी स्थित भोजपुरी अवधी समाज, अग्रवाल स्कूल नंगला रोड, सराय ख्वाजा पुल के साथ-साथ काॅलोनियों के बड़े पार्कों व सरकार द्वारा बनाए गए छठ घाटों पर छठव्रतियों ने अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। बल्लभगढ़ के चावला कॉलोनी छठ मईया पार्क में आज डूबते हुए सूर्य को छठव्रती महिलाओं ने अर्घ्य दिया। दोपहर से ही श्रद्धालु छठ घाटों पर पहुंचने लगे थे। शाम होते ही छठ घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए।
दूसरे दिन यानी शुक्रवार को सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद बांटने के साथ इस व्रत का समापन किया जाएगा। व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को पकवान, मिठाई, मौसमी, फल, कच्ची हल्दी, सिंघाड़ा, नारियल, गाना, केला आदि अर्पित कर मन्नत मांगी, वहीं महिलाओं ने छठ घाट पर पारंपरिक गीत भी गाये।

Advertisement

Advertisement