For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छठ महोत्सव उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, गूंजे छठ मैय्या के गीत

10:50 AM Nov 09, 2024 IST
छठ महोत्सव उगते सूर्य को दिया अर्घ्य  गूंजे छठ मैय्या के गीत
हिसार के जिंदल सरोवर में उगते सूर्य को अर्घ्य देते पूर्वांचल समुदाय के लोग। -हप्र
Advertisement

हिसार, 8 नवंबर (हप्र)
पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति के तत्वावधान में शुक्रवार प्रात: 4 बजे हजारों लोगों का जिंदल सरोवर, जिंदल पार्क मिल गेट में पहुंचना शुरू हो गया। ढ़ोल-बाजे के साथ, पारम्परिक गीत गाती हुई व्रतधारी महिलाएं पूजा स्थल पर पहुंची। समिति के महासचिव आचार्य मुरलीधर पांडेय व कोषाध्यक्ष आचार्य शिवपूजन मिश्र ने बताया कि डॉ. राधेश्याम शुक्ल की देखरेख में उपस्थित लोगों ने सरोवर में खड़े होकर सूर्य भगवान की आराधना की व छठ मैय्या के भैरवी राग में गीत गाए। जैसे ही सूर्य देव उदय होने लगे तो महिलाओं ने मंगल गीत गाने और सूर्य उपासना शुरू कर दी। सूर्य देव के दर्शन होते ही व्रती लोगों ने अर्घ्य देना प्रारंभ किया। आचार्य शिवपूजन मिश्र, चित्रकूट से पधारे आचार्य सुरेश कुमार मिश्र, आचार्य भगवानानंद पाण्डेय अयोध्या, पं. राघवाचार्य वृंदावन, ओमप्रकाश तिवारी प्रयागराज, राकेश मिश्र कांशी, डॉ. बलजीत शास्त्री ने वैदिक मंत्रों द्वारा विधि-विधान से दूध एवं गंगाजल से अर्घ्य दिलवाया। अर्घ्य के बाद व्रतियों ने सूर्य मंत्र से हवन किया गया तथा 11 हजार ज्योतों से आरती की गई।
इस अवसर पर हिसार के सांसद जयप्रकाश ने अतिथि के रूप में भाग लेकर पूर्वांचल समाज के लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए समिति को सांसद कोष से 2.51 लाख रुपये देने की घोषणा की। उनके साथ कृष्ण सैनी, संतोष राठोड़, ईश्वर मोर आदि भी थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement