‘चौटाला ने किसान, कमेरे व मजदूरों के हितों के लिये किया काम’
पानीपत, 20 दिसंबर (हप्र)
इनेलो के कार्यकारी जिला प्रधान डॉ. राजपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शुक्रवार को यहां शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों, मजदूरों व कमेरे वर्ग ने अपने एक सच्चे हितैषी को खो दिया है। पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश के पांच बार मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने अपने पिता स्व.चौ. देवी लाल के पद चिन्हों पर चलते हुए सदैव किसानों, मजदूरों व कमेरे वर्ग के लिये काम किया। चौटाला का राजनीति को ग्रामीण आंचल तक पहुंचाने में अहम योगदान रहा है। डॉ. राजपाल ने कहा कि चौ. ओमप्रकाश चौटाला 89 वर्ष की आयु के होने के बावजूद अब तक भी प्रदेश के लोगों के हितों को लेकर काम करते रहे। चौ.ओमप्रकाश चौटाला के निधन से प्रदेश को एक गहरी क्षति पहुंची है और उन जैसा जन नेता भविष्य में प्रदेश को शायद ही मिल पायेगा। डॉ. राजपाल ने बताया कि पूर्व सीएम के अंतिम दर्शन करने के लिये बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर पहुंचेंगे।