चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की महिला फुटबॉल टीम ने जीता स्वर्ण पदक
08:17 AM Jan 22, 2025 IST
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की टीम। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 21 जनवरी (हप्र)
चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की महिला फुटबॉल टीम ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर विश्वविद्यालय का परचम लहराया। यह चैंपियनशिप 8 से 18 जनवरी तक जीएनए फगवाड़ा में आयोजित की गई थी, जिसमें विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ. सुरेश मलिक के अनुसार, इस ऐतिहासिक जीत ने विश्वविद्यालय को गर्व महसूस कराया। कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने सभी विजेता खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और स्पोर्ट्स विभाग को हार्दिक बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Advertisement
Advertisement