न्याय की मांग पर ग्रामीणों का आंदोलन जारी
नारनौंद, 21 जनवरी (निस)
गांव बुडाना में ढाई महीने पहले जयवीर और कृष्णा की बेरहमी से हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी है। पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि मास्टरमाइंड को अब तक पुलिस ने नहीं पकड़ा। जांच में ढिलाई के खिलाफ ग्रामीण आर-पार की लड़ाई की तैयारी में हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में प्रदेश के डीजीपी से मुलाकात के बाद एसआईटी गठित हुई, लेकिन जांच धीमी गति से चल रही है। धरने पर बैठे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिलबाग सिंह ढांडा, संदीप भारती, और अन्य नेताओं ने कहा कि पुलिस शुरू से ही आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। दस दिन पहले हजारों लोगों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था, लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
एसआईटी ने कुछ समय मांगा है, लेकिन अगर जल्द ही मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण महापंचायत बुलाकर बड़ा आंदोलन करेंगे। महिलाओं ने चेतावनी दी कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार उनके सब्र का इम्तिहान न ले और जल्द कार्रवाई करे।