मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने मनाया 11वां स्थापना दिवस

06:45 AM Jul 28, 2024 IST
भिवानी स्थित चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाते विधायक घनश्याम सर्राफ। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 27 जुलाई (हप्र)
चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय ने शनिवार को अपना 11वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी और सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य के साथ विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया तथा रक्तदाताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है इसलिए युवा अधिक से अधिक ऑक्सीजन देने वाले, फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
उन्होंने कहा कि प्रेमनगर गांव ने यूनिवर्सिटी के लिए 131 एकड़ भूमि दान की है जिसकी बदौलत आज यहां शानदार परिसर के साथ हमारा यूनिवर्सिटी का सपना साकार हुआ। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय भविष्य में बहुत तरक्की करेगा और देश में क्षेत्र का नाम रोशन करेगा। उन्होंने विश्वविद्यालय की विकास यात्रा में पहले भी अपना पूर्ण योगदान दिया है और आगे भविष्य में भी विश्वविद्यालय को अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्मानी ने पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सरार्फ और सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement